थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)– सेवा को सहयोग की मिसाल कायम करते हुए थांदला नागर के प्रबुद्ध जन सेवा भारती केंद्र बड़ा घोसलिया की गतिविधियों से प्रेरित होकर अब स्वप्रेरणा से सहयोंग हेतु आगे आने लगे है,इसी कड़ी मे
सेवा भारती झाबुआ द्वारा संचालित बड़ा घोसलिया मेघनगर मे अभाव ग्रस्त बालक छात्रावास एवम प्रस्तावित 111 संख्या की देसी गायों की गौशाला व ग्रामीण क्षेत्रो मे (अभावग्रस्त) कोचिंग (ट्यूशन)से वंचित बच्चों को एक से डेढ़ घंटे तक पढ़ाना आदि अनेक सामाजिक कार्य को और सशक्त बनाने हेतु स्वयं प्रेरित होकर थांदला के उद्योगपति परिवार के आदरणीय विरल शाह जी ने अपनी नानी जी स्व.कुमूद मेहता खटाली आलिराजपुर की स्मृति में ₹1100 का सहयोग सेवा भारती का प्रकल्प जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलियां गांव में स्थित है जहा अभावग्रस्त बालक जो की झाबुआ आलीराजपुर, धार और रतलाम के अति दुर्गम क्षेत्रो से यहां पढ़ाई करने हेतु, छात्रावास निवास करते है।यही 50 देसी गायों की एक गौशाला है। जिसके माध्यम से जहर मुक्त जैविक कृषि एवम महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए कई कार्य किए जाते है. को किया। इस अवसर पर सेवा भारती झाबुआ समिति के सचिव जितेंद्र जी राठौर और परिवार के सदस्य उपस्थित हुए जहा सह प्रेम नानी जी को याद करते हुए सहयोग राशि सेवा भारती समिति झाबुआ को प्रेषित की सेवा भारती झाबुआ की ओर से उन्हें आशीर्वचन व स्नेह प्रेषित किया गया।