*नवरात्रि महोत्सव में प्रतिदिन किया जा रहा लाभार्थियों द्वारा फलाहारी का वितरण*
*गरबे में सैकड़ों की तादाद में उमड़ रहा आस्था का जनसैलाब*
*झकनावदा (निप्र) -* शारदीय नवरात्रि महोत्सव के 7 वें दिन नगर में हो रहे सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति छात्रावास,श्री आई माताजी मंदिर परिसर एवं इंद्रा कालोनी वेरई माताजी मंदिर परिसर में माताओं बहनों द्वारा रंगारंग गरबे की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं जा रही हैं। छात्रावास परिसर में रमेश चंद्र चौरसिया, कृष्णा जामले,याराना ग्रुप ने मातारानी की महाआरती उतारी। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। बाद गरबे का प्रारंभ हुआ। इसके साथ ही नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा समस्त लाभार्थियों का माता जी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इसके साथ ही झकनावदा के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे रमेश दमामी जो की सैक्सोफोन एवं वॉल्यन के सुप्रसिद्ध कलाकार का भी झकनावदा नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा साल दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया। दमामी झाबुआ में झकनावदा का नाम रोशन कर रहे है। व्योवृद्ध अवस्था होने के बाद भी उनकी कला का कोई जवाब नही है। उनके वाद्ययंत्र के बजाने पर हर कोई मंत्र मुग्ध होते नजर आए व उन पर नजर गड़ी की गड़ी रही।
*मन के घणी भावे रे दिग्ठान वाली माता जैसे गरबों पर दी शानदार प्रस्तुति*
सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव में बालिकाएं माताएं बहने अपना अपना समूह बनाकर अलग अलग ताल पर गरबा नृत्य करते नजर आ रही है। तो वही कोई राजस्थानी ड्रेस तो कोई मराठी ड्रेस तो कोई राजस्थानी गुजराती वेशभूषा में गरबा खेलते नजर आ रही है। गरबे में सैकड़ों की तादात में मातारानी की भारी भीड़ उमड़ रही है।
*इनको किया पुरस्कृत*
बेस्ट गरबा नृत्य,बेस्ट फैंसी ड्रेस में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को पांच दिवसीय लाभार्थी मनीष कुमट,संजय व्यास, गोपाल सोनी,नमन पारलेचा, शुभम कोटडिया,हितेश राठौड़ परिवार द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा उसी क्रम में बनारस से पधारी आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती नूतन – सुनील मिस्त्री (पी डब्लू डी विभाग बनारस) के शुभ हस्ते ऋषिका देवड़ा,दीक्षा राठौर,शिवानी चौहान,सिमरन कनालची,कनक मिस्त्री,सरोज राठौड़,नानी माली,तनु राठौड़,काजल राठौड़,आरती चोयल को पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया। वही आई माताजी मंदिर परिसर में चल रहे गरबे में श्रीमती मंजू चौधरी एवं संगीता पडियार ने सपना अनिल गहलोत,शालू खंडाला,चीनू झमक बर्फ़ा को पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया। आयोजन का संचालन समिति के संरक्षक शिक्षक हेमेंद्र जोशी ने किया। वही यारान ग्रुप के सदस्यों द्वारा सभी को स्वल्पाहार फरियाली वितरण किया गया। तो आई माताजी मंदिर परिसर में साबुदाने की खीर का वितरण शेतानमल कुमट,मनोज पालरेचा, कृष्णा श्रीवास्तव परिवार की और से किया गया।