झाबुआ

नशे के कारोबारियों को लेकर कोई कारवाई देखने को नहीं मिल रही….

Published

on

झाबुआ – नशा एक सामाजिक कुरूती है जिसे सर्व समाज को एक साथ मिलकर, देश की युवा पीढ़ी को इस चुंगल से बचाना होगा ।इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी सिर्फ फ्लेक्स बैनर तक सीमित नहीं होना होगा , इन्हें धरातल पर भी काम करना होगा तथा समाज में व्याप्त इस बुराई को सबके साथ मिलकर लड़ाई लड़ना होगी । इसके लिए यह जरूरी है कि नशा करने वाले व्यक्ति को समझाईश देने के साथ साथ, सर्वप्रथम नशा के कारोबारी को लेकर कारवाई करना होगी । जिन-जिन स्थानों या दुकानों या अन्य माध्यमों यह नशे की सामग्री  युवा पीढ़ी तक पहुंच रही है उसको लेकर चिंतन करना होगा तथा इन कारोबारियों के खिलाफ सख्त कारवाई करना होगी । इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा । यह नशे के कारोबारी अलग-अलग स्थान पर बैठकर अपना कारोबार बिना किसी रोक-टोक के संचालित कर रहे हैं यह नशे का कारोबार इतना फैल चुका है कि आज की युवा पीढ़ी को यह आसानी से उपलब्ध हो रहा है और उसी के कारण आज की युवा पड़ी इसकी चुंगल में फस्ती जा रही है और अपना जीवन बर्बाद कर रही है साथ ही साथ परिवार को भी परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।

Trending