झाबुआ

त्योहारों के समय शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था

Published

on

झाबुआ -‌ त्योहारों के समय शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश के कारण यातायात व्यवस्था दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है यह चार पहिया वाहन शहर में कहीं से भी प्रवेश कर आमजनों के लिए , दो पहिया वाहन चालकों के लिए व पैदल चलने वालो के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं ।‌ चूंकि त्योहारों के समय आमजन का  बाजारों में सामान खरीदी करने के साथ-साथ ,मंदिरों में दर्शन के लिए आते हैं । वहीं इन चार पहिया वाहन चालकों द्वारा आसानी से प्रवेश के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है किसी भी चार पहिया वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को कहीं भी पार्क कर दिया जाता है। चार पहिया वाहन चालकों में ट्रैक्टर, पिकअप, लोडिंग वाहन व कार का इस क्षेत्र में प्रवेश से बार-बार जाम लग रहे हैं। वहीं शहर के तीन इमली चौराहे से आगे की ओर कालिका माता मंदिर है जहां भक्तों का आवागमन होता है आगे जाने पर दिगंबर मंदिर है और आगे जाने पर चारभुजा नाथ मंदिर के अलावा, आगे की ओर राम मंदिर और राजवाड़ा है इस तरह इस क्षेत्र में विभिन्न समुदाय के मंदिरों पर भक्तों के दर्शन की लिए आमजनों का आवागमन होता है । विशेष रूप से इस क्षेत्र में चार पहिया वाहनो के आसानी से प्रवेश बार-बार जाम लग रहे हैं । पूर्व में तीन इमली चौराहे से चार पहिया वाहनों का प्रवेश संभवत बंद था विशेष परिस्थिति में ही यहां से चार पहिया वाहनों को छूट थी । लेकिन यातायात विभाग  पूर्व की व्यवस्थाओं को तो सुचारू रखने में सफल नहीं हो पा रहा है । जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और जाम लग रहे हैं। वही शाम होते ही विभिन्न गरबा मंडलों के आसपास पुलिस तो नजर आ रही है । पुलिस अपना काम सुचारू रूप से कर रही है लेकिन यातायात विभाग कुछ स्थानों पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल है । साथ‌ ही पूर्व व्यवस्थाओं को भी सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ नजर आ रहा है । शहर का बाजार काफी संकरा है। जिससे चार पहिया वाहनों के आने से बार-बार जाम लग रहे हैं । क्या पुलिस कप्तान आम जनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, शहर मे चार पहिया वाहनों के प्रवेश को लेकर कोई ठोस कदम उठायेंगे ….. या फिर शहर की जनता इन चार पहिया वाहनो के प्रवेश से, बार-बार जाम से जूझती रहेगी ।

Trending