झाबुआ

*बेटियां पड़ेगी तो देश सशक्त बनेगा–डॉ के के त्रिवेदी*  *सामाजिक महासंघ ने किया कन्या पूजन*

Published

on

*बेटियां पड़ेगी तो देश सशक्त बनेगा–डॉ के के त्रिवेदी* 
*सामाजिक महासंघ ने किया कन्या पूजन*
झाबुआ–स्थानीय शासकीय कन्या हाई स्कूल बुनियादी पर मनाई जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़े अंतर्गत 10 अक्टूबर को सामाजिक महासंघ द्वारा कन्या सम्मान पूजन किया गया बुनियादी शाला पर 3 अक्टूबर से यह पखवाड़ा प्रारंभ हुआ था इस पखवाड़े में प्रतिदिन प्राथमिक शाला की बालिकाओं का पूजन एवं माध्यमिक शाला की बालिकाओं द्वारा सामर्थ्य  रैली आयोजित जाती है इस पखवाड़ा अंतर्गत 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सामाजिक महासंघ के सदस्य अपनी महिला इकाई के सदस्यों के साथ बुनियादी शाला स्कूल पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे सामाजिक महासंघ के सदस्यों द्वारा बालिकाओं का पूजन कर प्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर श्री डा,के के त्रिवेदी द्वारा बालिकाओं को शक्ति स्वरूप बताते हुए उनके साहस और सामर्थ्य के बारे में बताया गया उन्होंने कहा कि बेटियां पड़ेगी तो देश मजबूत होगा, अशिक्षा एक कलंक है जिसे हम सबको मिलकर मिटाना है सामाजिक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां काफी मजबूत होती है यदि बचपन से ही हमने अपनी सनातन संस्कृति को इन बेटियों के जीवन में उतारने का प्रयास किया तो बेटियां आगे जाकर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करेगी इस दौरान मोबाइल का कम से कम उपयोग करने का आह्वान भी किया गया एवं माता-पिता व गुरुजनों का कहना मानकर जीवन में संकल्प के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी गई
इस अवसर पर मां अंबे की जय, भारत माता की जय, वंदे मातरम, झाबुआ के बेटियों की जय जैसे नारे भी लगाए गए
इस अवसर पर पुर्व प्राचार्य एम, एस,फूलपगारे द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि आप अच्छा अध्यापन करें और शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर उच्च पदों पर आसीन हो
अंत में शाला प्राचार्य श्री विनीत तिवारी ने महासंघ का आभार माना एवं इस अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा बताया गया कि महासंघ की ओर से शाला में अध्यापन कर रहे निर्धन विद्यार्थियों को जूते चप्पल का वितरण भी किया जाएगा । इस अवसर पर सामाजिक महासंघ झाबुआ के राधेश्याम परमार ,भैरू सिंह चौहान, हरीश लाला शाह आम्रपाली, हार्दिक अरोड़ा, डा संतोष प्रधान पुरुषोत्तम ताम्रकार,मधुसूदन शर्मा उपस्थित थे महासंघ मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए शाला की बालिकाओं का पूजन तिलक लगाकर श्रीमती भारती राठौर,सामाजिक महासंघ महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती शीतल जादौन, श्रीमती कुंता सोनी,श्रीमती रंजन शर्मा, श्रीमती अनीता जाखड़ द्वारा किया गया,इस अवसर पर शाला के विद्यार्थी एवं शाला का समस्त स्टाफ उपस्थित था

Trending