थांदला (वत्सल् आचार्य)– विजया दशमी महोत्सव के अंतर्गत थांदला के दशहरा मैदान मे रावण दहन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। परंपरानुसार थांदला मे नगर परिषद के तत्वाधान मे लगने वाले 3 दिवसीय विजयादशमी व मवेशी मेले मे की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जिसका जायजा लेने अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन,sdop रविन्द्र राठी व थाना प्रभारी मालवीय जी के साथ मेला ग्राउंड पहुचे व व्यवस्थाओ का जायजा लिया।विगत २-३ वर्षो से कोरोना व अन्य कारणों से यह मेला स्थगित होता अ रहा था जिस वजह से इस बार लोगो मे मेले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है बड़ी संख्या मे ग्रामीण रावण दहन देखने के लिए मेले मे दूर दराज से आते है। आज रात्रि 8 बजे से रंगारंग आतिश बाजी के बाद बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतिक स्वरूप रावण के 51 फिट के पुतले का दहन स्थानीय बड़े रामजी मंदिर से रथ मे सावर होकर भगवान श्री राम के द्वारा किया जावेगा।उसके बाद तेजाजी के नाटक का मंचन व कल अखिल भारतीय विराट कविसम्मेलन के साथ मेले का समापन किया जावेगा। अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन ने बताया की लोक परंपरा को ध्यान मे रखते हुए आम जन की सुरक्षा व मेले मे किसी अप्रिय घटना ना घटित हो इस हेतु तमाम अमले को सूचित कर व्यवस्थाई करवा दी गई है।