झाबुआ

देखिये थांदला का रावण दहन और कुशल प्रशाशनिक व्यवस्था

Published

on

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2024/10/VID-20241012-WA0036.mp4

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)- थांदला का प्रसिद्ध दशहरा मेला चल रहा है आज दूसरे दिन रावण दहन हुआ जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या मे आम जन मौजूद रहे । मंचासीन् अतिथियों मे पीपल खुटा आश्रम के महंत श्री दयाराम दास जी, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर,नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा,नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठौड़ सहित परिषद के समस्त पार्षद मौजूद रहे। अतिथि सत्कार नगर परिषद द्वारा संपन्न हुआ इसके पश्चात भगवान राम का रथ रावण का वध करने के रवाना हुआ।कार्यक्रम का संचालन धवल अरोड़ा ने किया।

पूरे मैले मे उचित प्रशासनिक व्यवस्था देखने मिली  आगंतुको के बैठने से लेकर रंगारंग आतिशबाजी,बेरिकेटिंग व कर्मचारियों के भोजन आदि की उचित व्यवस्थाए नगर परिषद  द्वारा की गई थी। रावण दहन के पश्चात हुडदंग ना हो इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था वही थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए शाम से हि ट्रैफ़िक व्यवस्था का जायजा लिया व मुस्तेदी के साथ मेले मे सुरक्षा व ट्रैफ़िक व्यवस्थाओ को अपनी टीम के साथ निर्बाध संपन्न करवाया।

Trending