झाबुआ 13 अक्टूबर 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के आधार का व्यवस्थित तरीके से समय पर नामांकन और अपडेट *(विशेष रूप से 5-7/15-17 आयु वर्ग के बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक/मोबाइल नंबर अपडेट)* सुनिश्चित करने के लिए शासकीय विद्यालयों में आधार शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में सभी नजदीकी विद्यालयों के विद्यार्थियों के आधार अपडेट/नामांकन भी किए जाएंगे। जिले में यह शिविर 14 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर तक संचालित किए जायेंगे।
जिले में यह शिविर झाबुआ ब्लॉक से बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल रति तलाई, हायर सेकेंडरी स्कूल बुनियादी झाबुआ, हायर सेकेंडरी स्कूल कल्याणपुरा, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पिटोल, हायर सेकेंडरी काला पीपल, मेघनगर ब्लॉक से गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मेघनगर, हायर सेकेंडरी स्कूल रंभापुर, हायर सेकेंडरी चैनपुरा, पेटलावद ब्लॉक से हायर सेकेंडरी जामली, हायर सेकेंडरी स्कूल झाकनावदा पेटलावद, हायर सेकेंडरी स्कूल बामनिया, हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगी, राणापुर ब्लॉक से हायर सेकेंडरी स्कूल मोरडूंडिया, हायर सेकेंडरी स्कूल कुंदनपुर, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल राणापुर, थांदला ब्लॉक से हायर सेकेंडरी स्कूल काकनवानी, हायर सेकेंडरी स्कूल छापानेर, बॉयस खवासा, रामा ब्लॉक से गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल खरडूबड़ी, बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल पारा, सीएम राइस स्कूल रजला, एक्स हायर सेकंडरी स्कूल रामा, शासकीय हाई स्कूल खेड़ा, शासकीय हाई स्कूल माछलिया, पीएम श्री गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल पारा में आयोजित किए जाएंगे l