अलीराजपुर

अलीराजपुर – उमराली चौकी मामले मे , जनजाति विकास मंच एवं ग्रामीणजनो ने चौकी पर दिया धरना , एडीशनल एसपी को सौपा ज्ञापन , चौकी प्रभारी एवं दो कांस्टेबल को निलंबित करने की मांग ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – सोड़वा ब्लॉक के उमराली चौकी पर पदस्थ चौकी प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे मे ग्रामीणजनो एवं महिलाओ से बदसलुकी करने का मामला सामने आया था , मामले मे एसपी राजेश व्यास द्वारा चौकी प्रभारी एवं दो कांस्टेबल को लाइन अटैज किया गया था , जनजाति विकास मंच एवं ग्रामीणजनों ने इस घटना के विरोध मे आज उमराली चौकी पर धरना देते हुए नारे बाजी कर अपना विरोध जताया , एडिशनल एसपी को ज्ञापन सोप कर उन दोषी चौकी प्रभारी एवं दो कोंस्टेबल को निलंबित करने की मांग की ताकि घटना की पूर्णआहुति न हो पाए , धरने के दौरान यह बताया गया की चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मियों का दूरव्यवहार कई समय से जनता की गले की फास बना हुआ है , ग्रामीण जनता परेशान है , पुलिसकर्मियों की हटकर्मियता को खाफी समय से बर्दाश किया जा रहा था पर कल अति होने पर कड़ा विरोध जताया गया , पर एसपी सहाब के द्वारा जो कार्यवाही की गईं वो सिर्फ एक दिखावे की कार्यवाही है , कल ग्रामीण जन द्वारा बनाएँ वीडियो मे यह साफ दिख रहा है की पुलिस कांस्टेबल नशे मे थे पर मामले को दबाने के लिए मेडिकल रिपोर्ट मे नशा नहीं आने दिया गया वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा मामले को दबाया जा रहा है , अगर उचित कार्यवाही नहीं की गईं तो कड़ा विरोध प्रदर्शन होगा ।

Trending