झाबुआ

झाबुआ – जिले के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र से 168 करोड रुपए की एमडी ड्रग जब्त , डीआरआई टीम की स्वतंत्र कारवाई ,  मामले में कुल 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – जिले के औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर में डीआरआई (डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस) टीम द्वारा एक फैक्ट्री से 168 करोड रुपए की  मेफेड्रोन (एमडी ड्रग) जब्त की है। जिले में इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग जब्त करने का यह पहला मामला सामने आया है , 6 अक्टूबर को भोपाल से 1 हजार 814 रुपए की एमडी ड्रग जब्त हुई थी। जिसके तार मेघनगर की इस फैक्ट्री से जुड़े होने की संभावना है। मामले में डीआरए टीम का कोई अधिकृत बयान भी सामने नहीं आया है। पूरे मामले की कारवाई इतनी गोपनीय तरीके से हुई है की स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी , जानकारी के अनुसार डीआरए टीम ने मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की एक फार्मा कंपनी के नाम से संचालित फैक्टरी पर दबिश दी। फैक्ट्री से 112 किलो मेफेड्रॉन जब्त की गई है। जिसकी कीमत 168 करोड रुपए बताई जा रही है। इसमें 36 किलो ड्रग पाउडर के रूप में और 76 किलो लिक्विड के रूप में जब्त की है। फैक्ट्री के डायरेक्टर विजय सहित चार अन्य लोगों को  टीम ने गिरफ्तार किया है। डीआरए टीम ने अपने स्तर पर स्वतंत्र रूप से यह कार्रवाई की है। टीम ने यहां से टेस्टिंग के लिए कुछ सैंपल भी लिए हैं। सूत्रों के अनुसार इस कारवाई के तार 6 अक्टूबर को भोपाल में जब्त की गई 1 हजार 814 करोड़ की एमडी ड्रग से जुड़े है ,  मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं है ।

Trending