अलीराजपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सिविल सर्जन प्रकाश ढोके को सौपा ज्ञापन , इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से किया दूर व्यवहार ।
अलीराजपुर – कल जिला अस्पताल के अंदर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर भूपेंद्र यादव के द्वारा मरीजों के परिवार के साथ गलत व्यवहार करने पर मामला सामने आया , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सिविल सर्जन डॉक्टर ढोके को ज्ञापन सौप मामले से अवगत करवाया , ज्ञापन सोपते वक़्त बताया गया कि मरीज आमझेरी (बेगडा गाव) का था , 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा लेकिन कोई इलाज नहीं किया जब मरीज के परिवार ने मदद मांगी तो अपशब्द के साथ जाति सूचक जैसे शब्द का प्रयोग करते हुए डॉक्टर ने बोल गधे , आदिवासी कभी नहीं सुधरेंगे , उक्त घटना के समय सावल पचाया मोके पर उपस्थित थे , जो लगातार मदद मांग रहे थे सिविल सर्जन से मदद मांगने पर डॉक्टर ने बुलाया और मोबाइल छीन लिया , वही रोहित सस्तीया जिला संयोजक विद्यार्थी परिषद ने कहा की कार्यकर्ता ने मांग की डॉक्टर का यहां से स्थानांतरण किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा , ज्ञापन के समय आकाश डुडवे , माही , कादु सिंह डुडवे समाजसेवी , रंजीत बघेल , सुमित मंडलोई नगर मंत्री , संजय पचाया , छोटू कनेश , अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सिविल सर्जन प्रकाश ढोके ने कहा की पहले भी कई शिकायत आ चुकी है , प्रीतिवेदन बनाकर जवाबदार तक पहुंचाया जाएगा एवं मामले की जांच की जाएगी ।