झाबुआ – राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य की अध्यक्षता में पीएम श्री कन्या शाला में सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया ।
झाबुआ – राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य की अध्यक्षता में पीएम श्री कन्या शाला में 14 अक्टूबर 2024 को सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य के आगमन पर बैण्ड द्वारा स्वागत किया गया , कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ की गई। मंचासीन मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सिकल सेल एक गंभीर बीमारी हैं जिसके लिए प्रदेश के राज्यपाल तथा जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर नेहा मीना के कार्य की प्रशंसा की गई। जिसमें कुल 405 बच्चों की जांच की गई जिसमें 5 सिकल रोगी तथा 24 सिकल सेल वाहक पाए गए , कलेक्टर नेहा मीना द्वारा आयोग के अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया , इस दौरान कलेक्टर नेहा मीना , मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो , अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।