झाबुआ – जिले के पेटलावद मे एसडीएम तनुश्री मीना और टीआई प्रदीप वाल्टर के बीच विवाद मामले मे एसडीएम के प्रतिवेदन पर कलेक्टर नेहा मिना ने एसपी को एक रिपोर्ट बना कर भेजी आज एसपी ने मामले मे पेटलावद टीआई प्रदीप वाल्टर का तबादला करते हुए कालिदेव भेज दिया एवं कालिदेवी थाना प्रभारी दिनेश शर्मा को पेटलावद की कमान सोपने का आदेश जारी कर दिया , एसडीएम और टीआई के बिच मुख्य रूप से व्यवहार , अनुशासन और जनसुनवाई से संबंधित है , दरअसल एसडीएम ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए एसडीओपी और टीआई वाल्टर को बुलाया गया था , बैठक में एसडीओपी पहले से कुर्सी पर बैठे थे , जिसे देखकर टीआई वाल्टर भी बैठ गए , इस पर एसडीएम ने आपत्ति जताई कि उन्होंने बिना अनुमति के बैठना अनुशासन का उल्लंघन किया है , इस पर टीआई आक्रामक हो गए और बैठक छोड़कर बाहर निकल गए , बाद में फोन पर भी दोनों के बीच कहासुनी हो गई इसी मामले मे दोनों अधिकारीयों का ईगो का टकराव हुआ ।