झाबुआ

वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न…….प्रदेश स्तरीय पेंशनर्स सम्मेलन का प्रस्ताव

Published

on

झाबुआ,। स्थानीय राजपूत भवन में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती शांति वसुनिया की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ पदाधिकारी एमएल फूलपगारे, रतनसिंह राठौर, श्रीमती विद्या गामड़, रूपसिंह खपेड, के मार्गदर्शन में आयोजित की गई । इस अवसर पर संबोधित करते हुए संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती शांति वसुनिया ने संगठन की मजबुती पर बल देते हुए कहा कि-हमारे जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। यदि हम संगठित रहते है तो तय है कि हम अपना लक्ष्य सहजता से हांसिल कर सकते है। उन्होने संगठन का सदस्यता अभियान चला कर सदस्य संख्या बढाने का आव्हान किया ।
बैठक में सदस्यता अभियान में सराहनीय सहयोग पर सदस्यों का अभिनंदन किया गया,। कार्यकारिणी द्वारा आगामी माह में जिला स्तर पर विशाल प्रदेश स्तरीय पेंशनर्स सम्मेलन के आयोजन हेतु जयेंद्र बैरागी को संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर समिऊद्दीन सैयदके तहसील स्तर पर संगठन के प्रस्ताव का एकमत से समर्थन किया गया,। कालुसिंह परमार द्वारा एजेंडा पर कार्यक्रम पर बल दिया गया,ं बाबूलाल चैहान द्वारा सम्मेलन की व्यवस्था पर काम करने हेतु प्रस्ताव कियां जयंतीलाल राठौर द्वारा पूरा सहयोग देने पर विचार रखें । कुलदीप पंवार द्वारा संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया। बालमुकुंद सिंह चैहान द्वारा सदस्यता पर आधारित संगठन पर बल दिया,। हीरालाल लाखेरी द्वारा सदस्यता व बैंक अकाउंट की स्थिति पर प्रकाश डाला ।, शरत शास्त्री द्वारा संचालन करते हुए सभी को जवाबदेही निश्चित की गई । अंत में फतेहलाल वसुनिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया ।

Trending