झाबुआ

51 वाॅ रोटरी अधिष्ठापन दिवस पर अध्यक्ष इदरीस बोहरा एवं सचिव मनोज पाठक को रोटरी पिन पहनाई गई एवं सेवा की शपथ ग्रहण करवाई गई।

Published

on

झाबुआ, दिनांक 14 सितंबर 2024


स्थानीय अंबा पैलेस गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब झाबुआ के नए अध्यक्ष एवं सचिव को रोटरी पिन पहनाकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी गवर्नर रो.अनीश मलिक,पूर्व गवर्नर रो.रितु ग्रोवर एवं रो.आगामी गवर्नर संस्कार कोठारी असीससेंट गवर्नर रो राहुल मुथा, आगामी रिजनल कोरडीनेटर रो यशवंत भंडारी, रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य रो. नुरुउद्दीन पिटोल वाला अतिथि के रूप में उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एवं संस्थापक रो. दिनेश सक्सेना एड. ने की

सभी अतिथियों के मंचासीन होने के पश्चात कार्यक्रम के प्रारंभ होने की औपचारिक घोषणा रोटरी क्लब झाबुआ के रो.प्रताप सिंह सिक्का द्वारा की गई। दीप प्रज्वलन के पश्चात रोटरी के चतुर्वेदी मंत्र का वाचन रो.मनोज अरोरा द्वारा किया गया। 

उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब झाबुआ एवं इनर व्हील क्लब झाबुआ के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर इंदौर, दाहोद, रतलाम, पेटलावद एवं मेघनगर से से पधारे रोटेरियन अतिथियों का भी स्वागत वरिष्ठ रो. प्रकाश रांका, प्रदीप जैन, पूर्व डिस्ट्रिक सेकेट्री अमित सिंह जादौन मंयक रुणवाल, डॉ अंकित गुप्ता एवं इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन पूर्व रीजनल कोऑर्डिनेटर उमंग सक्सेना द्वारा किया गया। 

      स्वागत भाषण के पश्चात अधिष्ठापन अर्थात पिन एक्सेज सेरेमनी का आयोजन गवर्नर अनीश मलिक की उपस्थिति में किया गया। इनर व्हील क्लब का अधिष्ठापान पूर्व गवर्नर रितु ग्रोवर की उपस्थिति में किया गया। 

इस अवसर पर झाबुआ की श्रीमती अन्नु भाबोर को रोटरी पिन पहनाकर रोटरी क्लब झाबुआ में नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

पिन एक्सेज सेरेमनी के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह  पूर्व गवर्नर रितु ग्रोवर द्वारा कराया गया साथ आपने सभी को बधाई प्रेषित करते हुए सरगर्भित उद्बोधन दिया गया। 

वर्तमान अध्यक्ष रो.इदरीश बोहरा द्वारा रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा किए गए अब तक के कार्यों का उल्लेख किया गया एवं आगामी कार्य योजना से सभा को अवगत कराया गया। 

अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं एवं सेवा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पीजी कॉलेज के प्राचार्य श्री जै.सी.सिन्हा, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एस. बघेल, जिला होमगार्ड कमांडेड शशिधर पिल्लई, जिला जेल अधीक्षक दुष्यंत कुमार पगारे, यातायात पुलिस के ए एस आई.सत्येंद्र पाण्डेय को रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर प्राइड ऑफ़ झाबुआ के अलंकृत कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन रो उमंग सक्सेना एवं रो हिमांशु त्रिवेदी द्वारा किया गया 

सम्मान समारोह का संचालन वरिष्ठ रोटरी एवं रीजनल कॉर्डिनेटर रो.यशवंत भंडारी द्वारा किया गया। 

पश्चात अतिथियों के उद्बोधन का क्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें सबसे पहले असिस्टेंट गवर्नर राहुल मुथा, आगामी गवर्नर संस्कार कोठारी एवं  वर्तमान गवर्नर अनीश मलिक  द्वारा अपने उद्बोधन दिए गए।

आभार सचिव मनोज पाठक द्वारा व्यक्त किया गया,

Trending