झाबुआ

सेवाभारती जन जातीय शक्ति केंद्र बड़ा घोसलिया मे हुआ 40 फिट के रावण का दहन।

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट)

जनजातिय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलिया मे बालको ने दशहरा पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया यहा पर  संचालित बालक छात्रावास मे भी कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते है  ,इसी श्रृंखला में दशहरे के पावन पर्व पर छात्रावास के बालको ने रावण बनाया। जिसकी ऊंचाई 40 फीट की गई साथ ही 10 बालको ने राम का वेश 10 बालको ने हनुमान का वेश धारण कर पास के ही गांव में विजय यात्रा पर निकले  एवम पुनः केंद्र परिसर पहुंच कर रावण का दहन किया। रावण का दहन करने हेतु राम रूप धरे बालको ने आग्निबाण का प्रयोग कर रावण की नाभी का भेदन किया। उल्लेखनीय है रावण दहन देखने हेतु पास के ही कटारा फलिया के मतांतरित हिंदू भाई(जिनका धर्मान्तरण होंचूका है) अपने 100 परिवारों के साथ परिसर में उपस्थित रहे । दहन के पश्चात सभी परिवारों को रुद्राक्ष वितरण किया गया। आपको यह भी बताना आवश्यक है कि धर्मान्तरण कि और प्रेरित करने वाली शक्तियां जनजातीय वर्ग में हिंदू धर्म से अश्रद्धा उत्पन्न करने के लिए रावण को समाज का आदर्श और पुरखा स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। परंतु सेवाभारती लगतार 25 वर्षो से इनके सामने डटकर संघर्ष कर रही है और इसी संघर्ष में सेवाभारती बालक छात्रावास भी अपनी छोटी परंतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उक्त जानकारी लवकुश विद्याधाम बालक छात्रावास बड़ा घोसलिया मेघनगर के अनिल जी हाड़ा ने प्रदान की ।

Trending