थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)– सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्प जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलिया के द्वारा कई प्रकार के सामाजिक उत्सव आयोजित किए जाते है इसी श्रृंखला में प्रतिवर्षानुसार नवरात्रि की नवमी तिथि पर कन्यापूजन का आयोजन रखा जाता है जो इस वर्ष भी संपन्न हुआ जिसमे चयनित गावो से 101 कन्याए उपस्थित हुई जिनका पूजन किया गया , कन्या पूजन हेतु नगरीय क्षेत्र के 10 यजमान जोड़े पूजन सामग्री , कन्या के चरण प्रखराने हेतु पात्र एवम प्रसादी अपने अपने घरों से ही लेकर आए थे। उल्लेखनीय है की ये सभी 101 कन्याएं जनजातीय परिवारों से आई थी और 30 कन्याएं अन्य (मतांतरित हिंदू ) परिवारों से आई थी । पूजन की शुरुवात ग्राम के मुखिया मंगल सिंह जी तड़वी ने की । मुख्य अतिथि गोविंद जी हाड़ा थे जो कि भारतीय सेना में पदस्थ है ।यह कार्यक्रम 3 घंटे तक चला उक्त जानकारी देते हुए सेवा भारती समिति के अध्यक्ष हरिओम जी पाटीदार ने बताया कि प्रतिवर्ष इस कन्या पुजन में ईसाई परिवारों की बालिकाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है ।