झाबुआ

शरद पूर्णिमा पर योगाभ्यास एवं विभिन्न प्राणायाम करने से शरीर मे चमत्कारिक उर्जा का संचार होता है – सुश्री रूकमणी वर्मा । महिला पतंजलि योग समिति ने कर्णप्रिय भजनों के साथ मानारया शरदपूर्णिमा उत्सव ।

Published

on

शरद पूर्णिमा पर योगाभ्यास एवं विभिन्न प्राणायाम करने से शरीर मे चमत्कारिक उर्जा का संचार होता है – सुश्री रूकमणी वर्मा ।
महिला पतंजलि योग समिति ने कर्णप्रिय भजनों के साथ मनाया शरदपूर्णिमा उत्सव ।

झाबुुआ । महिला पतंजलि योग समिति द्वारा कालिका माता मंदिर के प्रथम तल पर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में समिति की सभी महिलाओं द्वारा गरबा डांडिया रास का आयोजन किया गया । इस अवसर पर इंदौर से पधारी श्रीमती गायिका प्रीति त्रिवेदी द्वारा द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी गई ।
शरदपूर्णिमा का महत्व बताते हुए जिला योग समिति की अध्यक्ष सुश्री रूकमणी वर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म में आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन शरद पूर्णिमा व्रत रखा जाता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सभी 16 कलाओं से पूर्ण होता है। उन्होने कहा कि शरद पूर्णिमा हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि है, जिसे आश्विन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसे कोजागरी पूर्णिमा या रास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। शरद पूर्णिमा की रात को विशेष रूप से देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस रात देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं और जो लोग इस दिन पूजा पाठ करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन चन्द्रमा अपने सम्पूर्ण रूप में होता है और उसकी किरणों में विशेष औषधीय गुण होते हैं, मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को चन्द्रमा की किरणें अमृतमयी होती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती हैं। शरद पूर्णिमा को स्वास्थ्य और आरोग्य के लिये भी महत्वपूर्ण होती है। योगाभ्यास एवं विभिन्न प्राणायाम करने से शरीर मे चमत्कारिक उर्जा का संचार होता है ।
इस अवसर पर कर्णप्रिय भजनो ’तूने इतना दिया रे बनवारी ओ बांके बिहारी मैं तो मालामाल हो गई’’ ’’मैं पूरी योग में रंग गई तेरे संग में रहूंगी ओ भोले नाथ एक हार बना माली मैंने शेरावाली को पहनना । राधा कौन सा पुण्य किया तुमने हर रोज तुम्हारे घर आते हैं। समिति की बहने योग समिति की जिला अध्यक्ष कुमारी रुक्मणी वर्मा, संगठन मंत्री मधु जोशी, लेखापाल ज्योति जोशी, मीडिया प्रभारी कल्पना रानी, कर्मठ कार्यकर्ता एवं एवं भारतीय स्त्री शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा, झाबुआ तहसील अध्यक्ष वंदना जोशी, कर्मठ कार्यकर्ता लीना पटेल, माया पवार , झाबुआ तहसील लेखापाल रजनी पाटीदार,  झाबुआ तहसील संगठन मंत्री शीला सक्सेना, नीता शाह, कविता जैन, ज्योति सोनी, किरण सोनी, अनीता चैधरी, सुरेखा पाठक, मंजू बगलानी, शशि त्रिवेदी, लक्ष्य, हेमा एवं हमारे योग परिवार के मीडिया प्रभारी  महेंद्र गहलोत उपस्थित रहे । उन्होने नगरवासियों से आव्हान किया कि सभी  प्रतिदिन योग क्लास में आए और निरोग रहे स्वस्थ रहे और मस्त रहें। शरद पूर्णिमा पर सभी नगर वासियों को हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ।

Trending