झाबुआ

झाबुआ – कोतवाली टीआई भास्करे के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के सेवन व बेचने पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था , इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी झाबुआ  के मार्गदर्शन मे कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि थांदला तरफ से एक ब्लैक कलर की हिरो एक्स पल्स मो.सा. से एक व्यक्ति झाबुआ तरफ आ रहा है। जिसने ब्राउन शुगर एक थैली मे छुपा रखी है , सुचना पर विश्वास कर त्वरित कार्यवाही करते एक आरोपी शाहिद को घेरा-बंदी कर पकडा, जिसके पास अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 854/2024 धारा 8/21 NDPS Act 1985 का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आऱोपी –
                

1. शाहिद पित गुलशेर खान निवासी कोठडी , जिला प्रतापगढ  राजस्थान ।

 2 . काला उर्फ निक्की पिता कमल मारू निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी । 

जप्त मश्रुका ब्राउन शुगर वजनी 30 ग्राम किमती 3,00,000 रूपये ,  एक मोटर साईकिल बिना नम्बर की किमती 1,00,000 रूपये ,  सराहनीय कार्य  निरी . आर.सी.भास्करे, उनि नरेन्द्रसिंह राठौर, आरक्षक भलसिंह,अर्जुन, केदार, नवदीप, शुभम, मनीष पटेल  का रहा ।

Trending