झाबुआ

नया गांव जागीर (लुहार टोडी) में मनाई गई शरद पूर्णिमा व वाल्मीकि जयंती ।

Published

on

थांदला जिला झाबुआ से वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट—  ग्राम नया गांव जागीर में शरद पूर्णिमा व वाल्मीकि जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक पार्थसारथी जी एव रतलाम विभाग के कुटुम्ब प्रबोधन जीवराज जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ व चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खेल से हुई। जिसमे सभी उम्र के पुरुष एव महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक पार्थसारथी जी ने अपने वक्तव्य में संघ, सामाजिक समरसता , वाल्मीकि जयंती , शरद पूर्णिमा आदि विषयों पर अपना विषय रखा। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते है।बल्कि सर्व समाज के होते है इसलिए हमको महापुरुषों का आदर करते हुए सभी की जयंती मनानी है। वही रतलाम विभाग के कुटुम्ब प्रबोधन जीवराज जी ने परिवार विभाजन पर चिंता जाहिर करते हुए एक अच्छा परिवार केसे हो पर अपना विषय रखा। अंत में 12 बजे के बाद खीर की प्रसादी का वितरण ग्रामवासियों को किया गया।

Trending