झाबुआ । भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजवाड़ा झाबुआ द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के निवारण पर विचार हेतु आवश्यक बैठक में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ द्वारा सहभागिता प्रतिनिधियों के साथ की गई, जिसमें जीवन प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत करना, नामीनेशन कार्ड, संचित निधि सुरक्षित कैसे करे, टीडीएस व्यवस्था , लोन प्राप्ति व इन्वेस्टमेंट कैसे करे पर प्रबंधन द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। उन्हाने बताया कि अगर आप पेंशनधारी हैं और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपका अकाउंट है तो आपको अपनी पेंशन से जुड़ी तमाम सेवाओं के लिए कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेंशन अकाउंट रखने वाले कस्टमर्स के लिए खासतौर पर एक डेडिकेटेड पोर्टल- एसबीआई चेंशन सेवा पोर्टल एण्ड लॉन्च किया हुुआ है इस पोर्टल पर बस एक क्लिक करते ही आप पेंशन से जुड़ी सभी तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। पोर्टल पर लॉग इन करते ही आप पेंशन से जुड़ी कोई भी डीटेल पा सकते हैं। इस पोर्टल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आम पेंशन भोगियों को इससे काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है। उन्हाने स्टेूट बैंक द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पेंशन स्लिप, फॉर्म 16 कर सकते हैं डाउनलोड। एरियर कैलकुलेशन शीट्स कर सकते हैं डाउनलोड। पेंशन प्रोफाइल डीटेल्स,इन्वेस्टमेंट संबंधी डिटेल्स,जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस,ट्रांजेक्शन्स डिटेल्स। पेंशन पेमेंट डिटेल को लेकर मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट। इस पोर्टल पर पेंशन धारक अपनी पेंशन स्लिप ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जीवन प्रमाण पत्र सबमिट किया जा सकता है। ये सुविधा खासतौर पर दी जाती है। किसी भी एसबीआई ब्रांच में लाईफटाइम सुविधा उपलब्ध है तथा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना उपलब्धहै । इसके अलावा भी कई और हितलाभो की जानकारी दी । प्रतिनिधि मंडल में, संगठन अध्यक्ष श्रीमती शांति वसुनिया,रतनसिंह राठौर, सुश्री रुक्मिणी वर्मा, कोमल सिंह कुशवाह, जयेंद्र वैरागी, कुलदीप सिंह पंवार, बालमुकुंद सिंह चैहान, रूपसिंह खपेड, श्रीमती कुंता सोनी शमीउद्दीन सैयद, आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं उन्होंने प्रबंधन से अनेक विषयों पर पेंशनर हितों पर चर्चा की ।