झाबुआ

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर खुला पेट्रोल दुकानों से विक्रय का कार्य बंद करवाया गया

Published

on

                    खबर का असर

प्रादेशिक जन समाचार  ने गुजरात से तस्करी की  खबर से प्रशासन ने कार्यवाही करी




             झाबुआ 18 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना, जिलाआपूर्ति अधिकारी जिला झाबुआ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के निर्देशन में मेघनगर में गुजरात सीमा से लगे हाट बाजार कस्बे रंभापुर एवं मांडली में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेघनगर श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा दल गठन किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा बहुउद्देशीय सहकारी संस्था मांडली के प्रबंधक श्री नटवर सिंह हाड़ा, विक्रेता अन्नू सिंह अमलियार, शंकर सिंह मेरावत एवं रमेश सिंह मेरावत के साथ सभी खुदरा कारोबारी जिनकी दुकानों के सामने पारदर्शी बोतलों में पेट्रोल रख कर विक्रय कार्य किया जा रहा था, का निरीक्षण किया गया। सभी दुकानों से पेट्रोल विक्रय का कार्य बंद करवाया गया, साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि यदि आगे भी खुला पेट्रोल विक्रय करते पाया जाता है तो जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। जिसमें ऐसे अवैध खुदरा कारोबारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा या जेल और जुर्माना दोनों किया जाएगा। खुला पेट्रोल का विक्रय पूर्णतः अवैधानिक होकर ज्वलनशील होकर किसी भी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकता है, निरीक्षण दौरान दुकानों पर 4 से पांच लीटर पेट्रोल ही दुकानों के सामने रखा पाया गया जिसे हटवाया गया एवं दुकानदारों को चेतावनी दी गई।

Trending