उज्जैन – माननीय मुख्य्मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों के पालन में धार्मिक स्थलों की भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही राजस्व विभाग द्वारा निरंतर की जा रही है। इसी कार्यवाही के अनुक्रम में उज्जैन में जूना सोमवारिया सिंहस्थ क्षेत्र की पानी की टंकी के नजदीक की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तहसीलदार उज्जैन श्रीमती रुपाली जैन द्वारा नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गयी अतिक्रमकों द्वारा सिंहस्थ क्षेत्र की जमीन पर पक्के घर बनाकर अंदर बस्ती बना ली गयी थी ।
कार्यवाही के दौरान शासकीय भूमि पर बनी 90 से अधिक अवैध संरचनाएँ 4 जे सी बी एवं 5 पोकलेन की सहायता से हटाई गयी!इस प्रकार अतिक्रमण मुक्त कराई गयी भूमि की लागत 200 करोड़ से अधिक है। कार्यवाही के दौरान पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अतिक्रमकों से चर्चा कर , कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से संचालित की गई!तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन की रणनीति के अनुरूप सुबह से ही नगर निगम एवं पुलिस के जवान जूना सोमवारिया में पानी की टंकी के पास कार्यवाही हेतु एकत्रित हुए!एक व्यवस्थित योजना के अनुरूप जैसे ही तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन अतिक्रमण स्थल पर पहुंची कार्यवाही प्रारम्भ हो गयी!इस प्रकार तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन की सूझबूझ से धार्मिक स्थल की भूमि से शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाया जा सका!ऐसी कार्यवाही तहसीलदार संवर्ग की संवेदनशीलता की परिचायक है!अवैध अतिक्रमण हटने के बाद अब उज्जैन जूना सोमवारिया में सिंहस्थ के प्रोजेक्ट आकर ले सकेंगे तथा शहर विकास का सपना साकार हो सकेगा!कुशल रणनीति, सूझबूझ के साथ ऐसे असंभव कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से संभव बनाने वाली महिला शक्ति तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन समूचे कैडर के लिए प्रेरणास्रोत हैं।