अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली का मामला , 108 एम्बुलेंस चालक की लापरवाही , शराब के नशे में चला रहे एम्बुलेंस राहगीर को मारी टक्कर ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में एक एम्बुलेंस ने राह चलते राहगीर को टक्कर मारते हुए घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस चालक व हेल्पर की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई है। दोनों इस कदर नशे में थे कि अपना नाम तक नहीं बता पा रहे थे , शनिवार को शाम 5 बजे के करीब जोबट की ओर से आ रही तेज रफ्तार 108 एम्बुलेंस CG04NV6549 ने बीच बाजार में एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर से व्यक्ति घायल हो गया व मौके पर गिर गया जिसे परिजन उपचार के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए , घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने नशे में धुत दोनों आरोपी एम्बुलेंस चालक व हेल्पर को हिरासत में ले लिया है। खट्टाली चौकी पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। वही परिजनों ने बताया गया कि उन्हें हाथ व पैर में गम्भीर चोट लगी है। डॉ ने एक्सरे जांच करवाने का कहा व उपचार जारी है। घटना स्थल पर पहुचे कुछ प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, उक्त घटना से पहले नशे में धुत 108 एम्बुलेंस अनियंत्रित तरीके से छोटी खट्टाली फाटक पर से तेज गति से निकल रहा था। वहां पर खड़े लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई ।

शंकरसिंह जमरा / चौकी प्रभारी बड़ी खट्टाली – घटना के समय 108 एम्बुलेंस का हेल्पर वाहन चला रहा था व चालक सोया हुआ था। प्रथम दृष्टया दोनों आरोपी शराब के नशे में दिखाई दिए। दोनों का मेडिकल करवाया है। उक्त मामले को लेकर कार्रवाई जारी है ।

अरविंद भावेल / जिला अधिकारी 108 एम्बुलेंस – पायलट शराब पिया हुआ था उसकी गलती है , ओर उसकी सजा उसको मिलेगी उसे ससपेंड कर दिया जाएगा। अगर अन्य कोई 108 का पायलट ऐसा शराब पी कर चलायेगा या संज्ञान में मामला आएगा उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी ।

Trending