झाबुआ 21 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार राजस्व समाधान शिविर के तहत ग्राम पंचायत तारखेड़ी के ग्राम वासियों, सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्राम-तारखेड़ी की राजस्व खसरा क्र. 670, 671, 672, 673, 675 एवं तालाब की पाल तथा रोड के आसपास अस्थायी अतिक्रमण एवं कचरे के ढेर की शिकायत की गई थी जिसके फलस्वरुप 21 अक्टूबर 2024 को अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार एवं राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मंदिर के सामने गंदगी एवं अतिक्रमण युक्त दुकान को हटाया गया। साथ ही उप तहसील खवासा में आयोजित विशेष राजस्व समाधान शिविर के अंतर्गत ग्राम रतनाली के शासकीय सर्वे नंबर 37 रकबा 37.58 हेक्टेयर भूमि पर आम ग्रामीण जनों द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई कि उनके मवेशियों को ग्राम के कतिपय व्यक्तियों द्वारा घास चरने हेतु रोका जा रहा है व विवाद किया जा रहा है। शिकायत का सम्बंध में नायब तहसीलदार श्री पलकेश परमार, राजस्व निरीक्षक श्री दिनेश केरावत्त, सम्बन्धित हल्का पटवारी श्री अटल निनामा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अनावेदक बाबू पिता कलजी चारेल व परिवारजनों द्वारा किये जा अतिक्रमण को रोका गया तथा समझाईश दी गयी कि उक्त भूमि शासकीय है। जिस सम्बन्ध में उभयपक्षो द्वारा समझाईश उपरांत विवाद न करने की सहमति दी गयी, जिससे मौके पर ही विवाद का त्वरित निराकरण कर दिया गया।