झाबुआ

गडावदीया बालाजी के उपासक श्रीधर बैरागी के पर्चे  के हर तरफ चर्चे…

Published

on

*

*(श्री हनुमंत कथा में बैठे भक्त का नाम बोलकर खोलते है पर्चा,बताते है भूतकाल,वर्तमान काल और भविष्य काल..)*

*(दिव्य दरबार में आए भक्त बने पर्चो के साक्षी..)*

*झकनावदा/पेटलावद(राजेश काॅसवा):-* रतलाम जिले के गडावदिया बालाजी महाराज के परम उपासक श्रीधर बैरागी के मुखारविंद से 17 व 18 अक्टूबर को श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का भव्य आयोजन झकनावदा सेमलिया मार्ग पर शांतिलाल सोलंकी के निज निवास पर आयोजित किया गया। जिसमे श्री हनुमान जी की कथा का भक्तो को श्रवण करवाया गया।

*दिव्य दरबार में खोले गए पर्चे*

दो दिवसीय कथा के दौरान लगाए गए दिव्य हनुमंत दरबार में गड़ावदीया बालाजी धाम (रतलाम) के परम उपासक श्रीधर बैरागी ने कथा में बैठे भक्तों के नाम से पर्चे खोलें जिसमें भक्त के नाम के साथ-साथ उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी मंच से बोले तो यह देखकर कथा में बैठे भक्त भी अचंभित हो गए व प्रभु श्री राम व बालाजी के जयकारे लगाना लगे। वही दो दिवसीय आयोजन में लगभग 50 भक्तो की बालाजी ने अर्जी स्वीकार की । वही श्रीधर बैरागी महाराज ने समस्या से छुटकारा पाने के लिए उचित समाधान हेतु उपाय बताए। 18 अक्टूबर को आयोजन देर रात्रि 1:30 बजे के लगभग चला जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बालाजी महाराज की महाआरती उतारी गई एवं प्रसादी वितरण की गई।

*इनका रहा सराहनीय योगदान*

दो दिवसीय श्री हनुमंत दरबार के भव्य आयोजन में शांतिलाल सोलंकी,राजेश कांसवा,राजेंद्र मिस्त्री,शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी, भरतलाल प्रजापत,मनोहरसिंह राठौर सेमलिया,परीक्षितसिंह राठौर,कमलेश पडियार,गौरव अग्रवाल,राजू लछेटा,प्रदीपसिंह राठौर,गोवर्धन सोलंकी,नारायण सोलंकी,नरेंद्र राठौड़ (खुडवेल) आदि का सराहनीय योगदान रहा।    *गुरुदेव ने विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी भी पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन पूजन किया*                                           झकनावदा में हनुमान कथा कर रहे गड़ावदिया बालाजी धाम के संत श्रीधर बैरागी जी ने अपने सभी साथियों के साथ विश्वमंगल हनुमान जी धाम तारखेड़ी पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन वंदन पूजन किया एवं विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी के महंत जी द्वारा गुरुदेव श्रीधर बैरागी जी का शाल श्रीफल एवं विश्वमंगल धाम तारखेड़ी का दुपट्टा ओड़ाकर स्वागत भी किया गया इनके साथ प्रवीण जी मैडा रतलाम,कृषि उपज मंडी रतलाम के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जी भगोरा,सेवानिवृत्ति डिप्टी रेंजर भेरूलाल गणावा जी, साथी गुरुजी प्रकाश जी वैष्णव, प्रदीप बन्ना तारखेड़ी,कठोरसिंह जी तारखेड़ी,ओमप्रकाश राठौर सेमरोड आदि उपस्थित थे!

Trending