झाबुआ

झाबुआ के युवा रश्मिकांत भूरिया ने नवसारी में नेशनल फायटिंग चेम्पीयप्शीप में जीता गोल्ड मेडल । गुडमार्निग क्लब ने किया युवा प्रतिभा का सम्मान।

Published

on

झाबुआ के युवा रश्मिकांत भूरिया ने नवसारी में नेशनल फायटिंग चेम्पीयप्शीप में जीता गोल्ड मेडल ।
गुडमार्निग क्लब ने किया युवा प्रतिभा का सम्मान।

झाबुआ । प्रतिभाऐं स्वयं प्रस्फुटित होती है। उन्हें स्वयंमेव ही  आगे बढने का मार्ग प्रशस्त होता है । गुड मार्निग क्लब झाबुआ के सक्रिय सदस्य योगाभ्यासी कांतिलाल भूरिया के पुत्र रश्मिकांत भूरिया जो उत्तराखंड के देहरादुन में प्रशिक्षणरत है, का चयन मध्यप्रदेश से गुजरात राज्य के नवसारी में आयोजित नेशनल फायटिंग चेम्पयनशीप याने एएफएसी चेंम्पीयनशीप में एकमेव खिलाडी के रूप  में चयन होकर श्री रश्मिकांत भूरिया ने वहां आयोजित स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर न सिर्फ झाबुआ का गौरव बढाया अपितु  मध्यप्रदेश का भी गौरव बढाया है ।श्री भूरिया की इस जीत पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने उन्हे बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिये यह गर्व की बात है कि युवा फाईटर रश्मिकांत भूरिया ने कडी मेहनत औरन पक्के इरादे के साथ नवसारी में एनएफसी में मुकाबला किया और उन्होने मध्यप्रदेश के एक मात्र खिलाडी के रूप  में झाबुआ का नाम रोशन किया ।


इस अवसर पर रश्मिकांत के पिता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि उनका पुत्र बचपन से ही प्रतिभावान रहा है और देहरादुन में वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उनको परिवार का पूरा सपोर्ट हमेशा मिलता रहा है। भविष्य में भी वे इस अंचल एवं प्रदेश का नाम रोशन करते रहेगें । श्री रश्मिकांत का कालेज मैदान पर क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा, राजवीरसिंह, कमलेश शर्मा, महेशचन्द्र शाह, सीताराम डामोर, रेमसिंह, कोमल बारिया,  श्रीमती कल्पना चैधरी, आशीष सोलंकी, अक्षय त्रिवेदी, पर्वतसिंह राठौर, पंकज साकी, श्री नीमा, एडवोकेट राजेन्द्र संघवी सहित बडी संख्या में गुड मोर्निग क्लब के सदस्यो ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत कर  मुंह मीठा करवाया । श्री रश्मिकांत भूरिया ने भी किये गये स्वागत के लिये सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Trending