झाबुआ

एक शाम महर्षि वाल्मीकि के नाम” विचार एवं काव्य पाठ का आयोजन 

Published

on

एक शाम महर्षि वाल्मीकि के नाम” विचार एवं काव्य पाठ का आयोजन 
झाबुआ/ अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनरतले जिला प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय के हॉल में “एक शाम महर्षि वाल्मीकि के नाम” विचार एवं काव्य पाठ का आयोजन जिला प्रोग्रेसिव  पेंशनर्स संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद व्यास के मुख्यातिथि , वरिष्ठ कवि साहित्यकार पंडित गणेश उपाध्याय विशेष प्रवक्ता ,जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद के भेरूसिंह चौहान “तरंग” की अध्यक्षता में महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम सरस्वती वंदना कवि साहित्यकार भेरूसिंह चौहान “तरंग” ने प्रस्तुत की। नाथूलाल पाटीदार ने “हे आर्य पुत्रों , हे राम भक्तों तुम्हें अयोध्या बुला रही है” गीत की शानदार प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। डॉ.पुलकिता आनंद ने “हाय ! झूठ ” पर अपनी बहुत सुंदर व्यंग्यात्मक रचना की प्रस्तुति से तालियाॅं बटोरी। गणेश उपाध्याय ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन वृतांत पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अपनी राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत “दाग लगाया किसने भैया भारत माॅं के भाल पर “रचना सुनाकर सबके दिलों में राष्ट्रीयता की भावना को जगाया। भेरूसिंह चौहान “तरंग” ने भी अपने अनूठे अंदाज में “गुरु की महिमा सबसे न्यारी ,गुरु ज्ञान की खान है “और ” बचपन की यादें “सुनाकर वाहवाही लूटी और सबको ही तालियाॅं बजाने के लिए विवश कर दिया। वरिष्ठ साहित्यकार कवि डॉ. पी. डी.रायपुरिया ने अपने अंदाज़ में “गीत बन जाऊॅं मैं, गीतिका तुम बन बनो”  गीत के साथ ही अन्य रचनाऍं सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि मकनसिंह खपेड़ ने भी अपनी काव्य रचना की प्रस्तुति दी।जिला प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद व्यास ने महर्षि वाल्मीकि जी को स्मरण करते हुए साहित्य और साहित्यकार पर वर्तमान की स्थिति को बताते हुए अपनी काव्य रचना “मेरी भी सुनो” से सबको सराबोर कर दिया।उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि आप सभी सदस्य कविगण का अभिनंदन कि आप सदस्यों की ऐसी रचनात्मक गतिविधियों से एसोसिएशन की जीवंतता प्रकट होती रहती है । ऐसी गतिविधियों की निरंतरता बनी रहना चाहिए।साथ ही  अन्य उपस्थित कवि एवं साहित्यकारों ने भी अपने विचार एवं काव्य रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम का सफल संचालन पी. डी.रायपुरिया ने किया और आभार व्यक्त किया नाथूलाल पाटीदार ने।

Trending