झाबुआ – नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारीयों द्वारा विगत दस दिनों से वेतन की मांगो को लेकर चल रहा धरना आज समाप्त हुआ , परिषद के अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार , उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी , अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार सहित सभी पार्षदो द्वारा वेतन की मांगो को पूरा करने के आश्वासन के बाद कर्मचारी काम पर लोटे विगत दिनों से चल रहे धरने के कारण जगह जगह कचरे कूड़े का ढेर लगा था , सफाई कर्मचारीयों के प्रमुख द्वारा बताया गया की दो दिन मे हम शहर को स्वच्छ और साफ कर देंगे , शहर मे जगह जगह सफाई कर्मियों का स्वागत हार माल से किया जा रहा है ।
सीएमओ झाबुआ संजय पाटीदार – दो पक्षों मे आपसी सहमति बनने के बाद आज शांति पूर्ण धरना समाप्त हुआ , शहर मे सफाई कार्य तेजी से शुरू हो चूका है ।