झाबुआ 23 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री जितेन्द्र सिंह चौहान एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ श्रीमती निशा मेहरा तथा जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ जिला संयोजक सुश्री अनामिका रामटेके की अध्यबक्षता में विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावासों/आश्रम शालाओं के अधीक्षक/अधिक्षिकाओं एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य, एकलव्य् आदर्श आवासीय विद्यालय एवं प्राचार्य कन्याा शिक्षा परिसर की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा 20 अक्टूबर 2024 को कन्या शिक्षा परिसर थांदला (मोरझिरी) में कथित रूप से वार्डन द्वारा बालिका के साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त अधीक्षकों को छात्र-छात्राओं के साथ सामंजस्य बनाये रखने एवं छात्र-छात्राओं को आवश्यक समझाईश देते हुए किसी प्रकार की मारपीट नहीं किए जाने तथा बच्चों के प्रति व्यवहार में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही किए जाने, कंट्रोल से खाद्यान्न सामग्री के उठाव के पूर्व खाद्यान्न सामग्री की गुणवत्ता चेक करने के साथ ही खाद्यान्न सामग्री अपने स्वयं के बोरे में उठाव करने एवं समस्त खाद्यान्न सामग्री डिब्बे/कोठी में साफ कर भण्डारण करने, पानी की टंकी की नियमित प्रति सप्ताह सफाई करवाकर सफाई की गयी दिनांक का उल्लेख पंजी में संधारित करने, सभी छात्रावास/आश्रमों में सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में होकर उसकी कनेक्टीविटी संबंधित अधीक्षक के मोबाईल में अनिवार्य रूप से रखने, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकलसेल स्क्रीनिंग/डेंगु की जांच/एनिमिया की जांच करवाये जाने, छात्रावास/आश्रम में उपयोगी संबंधी समस्त पंजीयों का नियमित संधारण करने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु अधीक्षक/अधीक्षिका छात्रावास – आश्रम में ही निवास सुनिश्चित करेंगे एवं अवकाश या मुख्यालय त्यागने की स्थिति में अनुमति लेकर ही प्रस्थान करने के निर्देश दिए गए।