झाबुआ

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का दीपावली मिलन समारोह ( संयुक्त रूप से तीन डिपो ) मांडव में आयोजित हुआ

Published

on

झाबुआ – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड हर वर्ष दीपावली मिलन समारोह का आयोजन करता है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी कंपनी द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन , तीन डिपो के डीलरों  एवं परिवारजन को आमंत्रित किया गया तथा संस्कृति स्थली मांडव में रंगारंग कार्यक्रम अंतर्गत मनाया गया । कार्यक्रम में बच्चों के लिए गेम्स , कपल्स के लिए म्यूजिकल गेम्स का आयोजन , विभिन्न प्रतियोगिता अंतर्गत पुरस्कार वितरण भी किया गया ।

जानकारी देते हुए रतलाम डिपो हेड एमवीएस सुब्रमण्यम ने बताया कि इस वर्ष अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा खरगोन, धार, रतलाम डिपो के डीलर एवं उनके परिवारजन को लेकर संयुक्त रूप से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को धार्मिक स्थली मांडव में किया गया ।  इस कार्यक्रम में तीन डिपो अंतर्गत करीब 6 जिलों से करीब 250 से अधिक डीलरों व उनके परिवारजन ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मप्र रीजनल हेड निलेश अग्रवाल व अमन अग्रवाल ( रीजनल हेड कमर्शियल ) उपस्थित थे । कार्यक्रम  शाम 5:00 बजे धार्मिक स्थली मांडव के जहाज महल होटल में आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई । तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों 0- 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए गेम्स का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने पर , अलावा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए । तत्पश्चात रीजनल हेड निलेश अग्रवाल ने उपस्थित डीलर एवं परिवारजन को संबोधित करते हुए कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का यह दीपावली मिलन समारोह सिर्फ डीलरों का नहीं वरन पूरे परिवारों का इस कार्यक्रम में मिलन होता है यह कार्यक्रम विशेष रूप से अनेकता में एकता के संदेश को प्रवाहित करता है वही इस कार्यक्रम में कपल के अलावा उनके माता-पिता ,बच्चे , भाई बहन आदि सब सम्मिलित होते हैं तथा सभी एक दूसरे से इस कार्यक्रम अंतर्गत जान पहचान व आपसी मिलनसारीता के साथ पारिवारिक रिश्ते जैसा माहौल होता है । कार्यक्रम अंतर्गत रीजनल हेड ने सभी डीलर एवं परिवारजन को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की ।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में अर्ली बर्ड्स याने कार्यक्रम स्थल पर समय पर आने पर डिलर एवं परिवारजन को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । पश्चात बच्चों को लेकर बलून गेम्स का आयोजन और पुरस्कार दिए गए । पश्चात रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति की गई, जिसकी सभी ने सराहना की । अगली कड़ी में विभिन्न आयु वर्ग अंतर्गत टारगेट गेम्स में जीतने पर व भाग लेने पर सभी बच्चों को गिफ्ट दिए गए । इसके बाद लकी ड्रा के लिए दो चरणों में धार डिपो से ( सीआरएम ) विजेंद्र प्रधान व रतलाम डिपो से एमवीएस सुब्रमण्यम ने विजेताओं को गिफ्ट प्रदान किए व शुभकामनाएं प्रेषित की । पश्चात राजस्थानी गीत व ड्रेस कोड पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति हुई । साथ ही बेस्ट कपल, बेस्ट एथेनिक वेयर आदि अनेक इवेंट्स अंतर्गत कपल्स एवं परिवारजन को भी गिफ्ट दिए गए । अगली कड़ी में कपल्स के लिए म्यूजिकल गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को निलेश अग्रवाल व पत्नी श्रीमती अग्रवाल ने गिफ्ट के साथ दीपावली की शुभकामनाएं भी प्रेषित की । इसके अलावा बच्चों के लिए व कपल्स के लिए फोटो सेशन पाईट, टैटू बनवाना , गन शॉट आदि अनेक व्यवस्थाएं भी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई थी जिसका उपस्थितजनो ने लाभ लिया । अंत में रंग बिरंगी आतिशबाजी का सुंदर नजारा देखने को मिला जिसनसे ऊपर की ओर देखने पर कलरफुल व्यू लग रहा था । कार्यक्रम का सफल संचालन मोहिनी ने किया, जिसने सभी का मन मोह लिया । आभार अमन अग्रवाल ने किया।

कई परिवारजन सुबह से ही पहुंचकर मांडव के दार्शनिक स्थल का आनंद लिया

Trending