काकनवानी थान्दला

काकनवानी में कुल 259 कि.ग्रा. पनीर एवं मावा जब्त

Published

on




             झाबुआ 24 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए गठित जांच दल के द्वारा ग्राम काकनवानी में कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में पनीर जब्त किया गया है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 78000 बताई गई है।
              काकनवानी में खाद्य सुरक्षा विभाग, नापतोल विभाग एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दूध एजेंसी विक्रेता राकेश पांचाल के यहां कार्यवाही करते हुए पनीर की कुल 259 किलो मात्रा को जप्त किया गया है एवं फ्रीजर में रखें कुल 4.8 किलोग्राम खराब पनीर को मौके पर नष्ट करवाया गया है। कार्यवाही में टीम द्वारा जांच के दौरान फ्रीजर में पनीर के साथ फफूंद लगी पनीर भी पाई गई, जिसके आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। साथ श्री कष्टभंजनदेव किराना स्टोर से 38 किलोग्राम की मात्रा में एक्सपायरी की मात्रा को मौके पर ही नष्ट कराया गया है एवं बस स्टैंड स्थित श्री विश्वकर्मा रेस्टोरेंट एवं जोधपुर मिष्ठान भंडार से सेव के नमूने जांच के लिए गए हैं। कार्यवाही में नापतोल निरीक्षक श्री कपिल कदम के द्वारा कार्यवाही करते हुए चने के पैकेट पर मानक घोषणा अंकित ना पाए जाने की स्थिति में विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
              कार्यवाही के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह अलावा, नापतोल निरीक्षक कपिल कदम, काकनवानी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक गोविंद भामदरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश तोमर एवं श्रम सहायक श्री संजय पांचल उपस्थित रहे।

Trending