जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी लगाई गई धार, 24 अक्टूबर 2024/ विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से संभव हो सका है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी तकनीक से अनभिज्ञ होते हैं। आज व्यावसायिक शिक्षा के विभिन्न ट्रेड में पढ़ाई करके उनमें स्किल डेवलप हो रही है। मध्यप्रदेश शासन प्रयासरत है कि शिक्षा को रोजगारोमूलक बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयास कर रहे हैं।
उक्त विचार बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा ने समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एज्युकेशन) शिक्षा विभाग के स्टार्स प्रोजेक्ट कौशल प्रदर्शनी, स्किल एक्सपो 2024-25 के जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। लोक शिक्षण संचालनालय एवं समग्र शिक्षा अभियान के अपर संचालक के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में कौशल विकास के लिए स्कूलों में विभिन्न ट्रेड संचालित किय जा रहे हैं। उन विद्यार्थियों के कौशल को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था। जिसकी जिला स्तरीय प्रदर्शनी जिला मुख्यालय धार में जेएमडी पैलेस में रखी गई। मुख्य अतिथि श्री मेड़ा ने प्रारंभ में सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया। श्री मेड़ा ने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों से आव्हान किया कि आप इन विभिन्न ट्रेड्स -आईटी, हेल्थ केयर, ब्यूटी वैलनेस, सिक्योरिटी एग्रीकल्चर, आटोमोटिव अपेरल, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर के माध्यम से लोगों के जीवन सुविधा के लिए नवीन उपकरण तैयार करें। आप बाल वैज्ञानिक हैं आप से यही अपेक्षा है कि आप अच्छी शिक्षा के साथ रोजगार मूलक इन कौशलों को अच्छे से सीखे और उनका उपयोग आम नागरिकों के जीवन में हो सके ऐसा बनाएं। आपने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रत्येक मॉडल और चार्ट्स के बारे में जानकारी विद्यार्थियों से प्राप्त की और उनकी सराहना भी की।
स्वागत उद्बोधन एवं प्रदर्शनी का उद्देश्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि कौशलों के विकास की दिशा में व्यावसायिक शिक्षा एक मील का पत्थर है और हम सदैव प्रयासरत हैं। 60 विद्यालयों में 2023-24 से व्यवसायिक शिक्षा कोर्स संचालित है। इस वर्ष 17 नवीन विद्यालयों का चयन हुआ है, वहां पर वोकेशनल टीचर की नियुक्तियां होकर और शिक्षण भी प्रारंभ हो चुका है। जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी आयोजित हुई, जिसमें धार जिले के 13 विकास खंड के व्यावसायिक शिक्षा संचालित 60 विद्यालय और इस वर्ष नवचयनित 17 व्यावसायिक शिक्षा विद्यालय ने भी इसमें सहभागिता की। लखनी बिंदु है कि यह प्रदर्शनी में 100 प्रतिषत सभी विद्यालयों से सहभागिता की गई। स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों के साथ वर्किंग, नॉन वर्किंग मॉडल, चार्ट्स और लघु नाटिका के साथ प्रदर्शन किया। व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक गण भी उपस्थित थे। छात्रा हर्षित शर्मा कक्षा ग्यारहवीं उत्कृष्ट धार ने व्यावसायिक शिक्षा पर विचार प्रकट किए। उत्कृष्ट धार की बालिकाओं की टीम ने पर्यावरण संरक्षण पर विज्ञान नाटिका प्रस्तुत की। इस दौरान सभी सहभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवड़ा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं प्रथम स्थान के सहभागियों की घोषणा की गई जो राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे। शुभारंभ समारोह का आभार सहायक संचालक केशव वर्मा ने माना। समारोह का संचालन प्रदीप पांडेय् व्याख्याता सी एम राइज़ स्कूल बदनावर ने किया।