झाबुआ 24 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में सोयाबीन उपार्जन व्यवस्था, उर्वरक उपलब्धता, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला हेतु युवा उद्यमी/संस्थाओं को आवंटन हेतू प्राप्त आवेदनों की स्क्रुटनी एवं अरहर पूसा -16 किस्म केस स्टडी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे, कार्य में लापरवाही की जाने पर कार्यवाही की जाएगी, फर्टिलाइजर की सैंपलिंग शुरू की जाए, खुले में बिकने वाले पेट्रोल पर कठोर कार्यवाही की जाए, मृदा परीक्षण की गतिविधियां निरंतर की जाए। इस दौरान जिला स्तरीय उपार्जन समिति के समस्त सदस्य, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे एवं वीसी के माध्यम से समस्त एसडीएम जुड़े।