अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान एवं मंत्री नागर सिंह चौहान की स्वास्थ्य हेल्पलाइन से बच्ची को मिला नया जीवन , कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने भी की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध ।
आलीराजपुर – कब किसे कौनसी बीमारी घेर ले , यह कोई नहीं जानता , लेकिन कई बार ऐसी स्थिति में भगवान किसी ना किसी माध्यम से आपको सहायता उपलब्ध करवा ही देता है। आलीराजपुर के ओमप्रकाश यादव की 4 साल की बच्ची को किडनी की समस्या हो गई। जिसे इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया, जहां जांच उपरांत बताया गया कि बच्ची की एक किडनी पूरी तरह डेमेज हो गई है, जिसे निकालना ही होगा, जिसके लिए सर्जरी करना होगी। एक कार्यालय में अस्थाई रूप प्यून की नौकरी करने वाले ओमप्रकाश के लिए यह बात तो जैसे अपने ऊपर आसमान टूटने जैसे लगी। तभी ओमप्रकाश ने मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन पर संपर्क कर हेल्पलाइन प्रभारी गोविंदा गुप्ता से चर्चा कर पूरी समस्या बताई , मामले की गंभीरता को समझते हुए हेल्पलाइन प्रभारी श्री गुप्ता ने संबंधित निजी अस्पताल के प्रबंधकों से चर्चा कर उपचार जारी रखने के निर्देश दिए। वही आयुष्मान भारत योजना में पात्रता जांच करें पर गलत कार्ड बना हुआ पाया, जिसे भोपाल वरिष्ठ कार्यालय में चर्चा कर तत्काल रिजेक्ट करवाने हुए नया कार्ड बनने की प्रक्रिया की गई , आखिरकार ओमप्रकाश की बच्ची का आयुष्मान भारत योजना का कार्ड भी बन गया , और उसका उपचार भी प्रारंभ हो गया। आखिरकार जान बचाने के लिए चिकित्सकों ने 4 साल की मासूम बच्ची की सर्जरी करते हुए उसकी एक किडनी निकाल दी। अब बच्ची स्वास्थ्य लाभ लेकर सकुशल है , रेडक्रॉस से कलेक्टर ने दी 25 हजार रुपए की सहायता आपरेशन के बाद आज पुनः मजबूत पिता ओमप्रकाश यादव ने मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन के प्रभारी गोविंदा गुप्ता से संपर्क कर मुलाकात की और अपनी आर्थिक परेशानी बताई। जिसपर हेल्पलाइन प्रभारी श्री गुप्ता ने पूरे प्रकरण से जिला कलेक्टर श्री अभय जी बेडेकर को अवगत करवाते हुए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए निवेदन किया , पूरे प्रकरण की मार्मिक स्थिति को समझते हुए कलेक्टर ने तत्काल बच्ची के पिता को कलेक्टर ऑफिस बुलाया और बच्ची के देखरेख, पौष्टिक आहार, फल फ्रूट इत्यादि के साथ आगामी चिकित्सकीय परीक्षण आदि के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करते हुए, पिता ओमप्रकाश को राशि का चेक सोपा , बच्ची के पिता ओमप्रकाश यादव ने कलेक्टर श्री बेडेकर को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एवं मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन ओर हेल्पलाइन के प्रभारी श्री गुप्ता को पूरे प्रकरण में उपचार से लेकर सहायता तक में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सहयोग से मेरी बच्ची को नया जीवन मिला ।