झाबुआ – शासन के निर्देशानुसार माह में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य एवं आवेदको की सुविधा के लिए किया गया है। कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार, ग्राम भ्रमण के दौरान यह संज्ञान में आया है कि जिले के आम नागरिको/ग्रामीणो को छोटी-छोटी समस्याओं के लिये जिला स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होना पड़ता है। ग्रामीणो की अधिकांश समस्याएँ ग्राम पंचायत/हल्का स्तर पर निराकरण किये जाने एवं ग्रामीणो/आम नागरिको के समय की बचत के दृष्टिगत जिले के समस्त पटवारी, सचिव/रोजगार सहायक को संबंधित ग्राम पंचायत पर प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित रहकर शिकायत/आवेदन प्राप्त कर निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया है , सभी पटवारी, सचिव/रोजगार सहायक आवेदन प्राप्त कर पंजी संधारित करेंगे एवं ग्राम पंचायत से निराकरण योग्य प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण करेंगे एवं अन्य समस्या के आवेदन पत्रो को निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजेंगे। एक से अधिक ग्राम पंचायत/हल्का के प्रभार होने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से समन्वय कर कार्यवाही करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राम पंचायत स्तर पर कोई एक फिल्ड कर्मचारी अनिवार्य रुप से उपस्थित हो। ग्राम पंचायत/हल्का से संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे ।