अलीराजपुर – शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के सक्रिय सदस्यों द्वारा बड़वानी जिला अस्पताल में रक्तदान करना एक प्रशंसनीय कार्य है, जो जनजाति समाज में जागरूकता लाने का काम भी कर रहा है। रिकला खरात और मुकेश खरत का रक्तदान करना एक महान उदाहरण है जो समाज में रक्तदान की महत्ता को दर्शाता है , रिकला खरात का 10वीं बार और मुकेश खरत का 7वीं बार रक्तदान करना उनकी निस्वार्थता और समाज सेवा की भावना को दर्शाता है। उनका यह कार्य कई लोगों की जान बचाने में मदद करेगा , शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के सदस्यों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई और धन्यवाद। उनका यह कार्य समाज में रक्तदान की महत्ता को बढ़ावा देगा और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा , शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के संस्थापक कादु सिंह डुडवे एवं जिला अध्यक्ष गोविन्द भयडिया द्वारा इन दो रक्त वीरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनजाति समाज में जागरूकता लाने के लिए यह कार्य विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे समाज में स्वास्थ्य और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी ।