अलीराजपुर

अलीराजपुर – ” CRPF ” जवान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही , मंत्री / सांसद हेल्पलाइन प्रभारी गोबिंदा गुप्ता ने की सुचारु उपचार व्यवस्था ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – ” CRPF ” के जाबाज कर्मवीर योद्धा ” श्री निर्भय सिंह मौर्य ” निवासी ग्राम वाँझाबयड़ा जिला अलीराजपुर के “अस्वस्थ्य” होने की जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त होने पर ” रतलाम झाबुआ अलीराजपुर ” जिले की ” मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन ” के प्रभारी गोविंदा गुप्ता जी ने कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह जी चौहान के निर्देश पर CRPF जवान श्री निर्भय सिंह मौर्य जी से दूरभाष पर चर्चा करते हुए पूरी जानकारी ली। वर्तमान में SMS मल्टीस्पेशलिट हॉस्पिटल अहमदाबाद में आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरा उपचार निःशुल्क हो रहा है , श्री मौर्य ने बताया कि जल्द ही वे ” सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद ” शिफ्ट होने वाले हैं , जिस पर हेल्पलाइन प्रभारी गुप्ता ने कलेक्टर अहमदाबाद से उचित उपचार व्यवस्था हेतु चर्चा करने के साथ सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद में मैनेजमेंट से चर्चा कर उन्हे स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि देश की सेवा करने वाले वीर सपूत “श्री मौर्य” के भर्ती होने पर उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करते हुए उचित उपचार की व्यवस्था की जाए ।

  • गोविंदा गुप्ता , प्रभारी मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन

अहमदाबाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वहा के तहसीलदार श्री जितेंद्र कालोत्रा को उपचार हेतु उचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं, तहसीलदार श्री जितेंद्र जी का कॉल आया था, उनसे चर्चा हो गई है। वे श्री निर्भय जी से चर्चा कर उनके अनुसार आगामी चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर रहे हैं , अभी श्री निर्भय जी ने भी बताया कि तहसीलदार सर ने उनसे चर्चा कर ली है ।

Trending