झाबुआ – शहर व आसपास के क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज यातायात विभाग द्वारा शहर के ट्रैफिक गार्डन के बाहर उत्कृष्ट रोड पर अल सुबह करीब 8:00 बजे चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया । इस चेकिंग में मुख्य रूप से दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी के अलावा वाहनों का बीमा , नंबर प्लेट, चालक का लाइसेंस आदि अनेक कई खानापूर्ति को लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी । इस चेकिंग में पुलिस विभाग द्वारा नियम अनुसार कागजी कमी पेशी पाए जाने पर वाहन चालकों पर चालानी कारवाई भी की गई । लेकिन जब इस चेकिंग अभियान को गौर से देखा गया तो इस अभियान में विशेष रूप से चार पहिया वाहन चालकों तथा कुछ विशेष दो वाहन चालकों के लिए पुलिस द्वारा ना तो उन्हें चेकिंग के लिए रोका गया और न हीं चालानी कार्रवाई की गई । यह चेकिंग अभियान ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे इस चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से रसूखदारों को उपकृत किया जा रहा था तथा गरीबों का चालान बनाया जा रहा था तो अनायास ही एक ग्रामीणजन के मुंह से निकल गया… यह कैसा चेकिंग अभियान…..। इस चेकिंग अभियान में जब टीम द्वारा गौर किया गया तो ऐसा लग रहा था बहुत से वाहन चालक को बिना पूछताछ के ही जाने दिया और बहुत से वाहन चालकों के चालान बनाए गए । एक तरफ इस महंगाई के दौर में दीवाली के त्यौहार को लेकर आमजन पैसे की जुगत में लगे हुए हैं वहीं पुलिस विभाग द्वारा इस त्यौहार के समय यह चेकिंग अभियान , समझ से परे है । चैकिंग अभियान तो चलाया जाना चाहिए, लेकिन त्योहारों के समय इसमें ढील दी जाना चाहिए। वहीं आने वाले दिनों में दिवाली का त्यौहार है और शहर में त्योहारों को ध्यान में रखकर आमजन बाजारों में खरीदी के लिए आ रहे हैं । कुछ चार पहिया वाहन चालक फिर भी नियमों की अनदेखी कर वाहनों को नो एंट्री जोन में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं । जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ने की संभावना भी बनी हुई है । क्या पुलिस कप्तान इस ओर ध्यान देंगे…..?