झाबुआ

एसडीएम सुश्री तनु श्री मीणा ने पीएम श्री स्कूल के छात्र एवं शिक्षकों की प्रशंसा

Published

on



झकनावदा (राजेश काॅसवा):- शासकीय पीएम श्री स्कूल झकनावदा में शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनु श्री मीणा ने निरीक्षण किया। जहां मीणा ने स्कूली छात्रों को जनरल नालेज प्रश्न, राज्यों के नाम, राजधानी के नाम,इंग्लिश में स्पेलिंग आदि की जानकारी मांगी तो बच्चों ने फटाफट उत्तर दिए। वही सुश्री मीणा ने कक्षा 5 वीं के छात्रों से 26 का पहाड़ा पूछा तो चौथी के छात्र से 24 का तो बच्चों ने सही पहाड़ा सुनाया। इसके साथ ही 2 री के छात्रों ने गणित के जोड़ गुना करवाए तो बच्चों ने सही उत्तर बोर्ड पर हल करके बताया। तो मीणा ने प्रोत्साहन स्वरूप छात्रों से छात्रों के लिए ही तालिया बजवाई। इसके साथ अन्य गतिविधियों में ढोलक,ढोल आदि की जानकारी भी ली। जो एक स्कूल की अन्य गतिविधि है। स्कूल के छात्रों की एक्टिविटी देख सुश्री मीणा ने छात्रों की सराहना की। वही छात्रों को ज्ञान अर्जित कराने वाले शिक्षकों की भी सराहना की। वही सुश्री मीणा ने स्कूल में काशीगीरी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित मध्यान भोजन का निरीक्षण कर भोजन चखा। व स्वयं सहायता समूह संचालक एवं भोजन बनाने वाली रसोइयों की प्रशंसा की।

Trending