झाबुआ

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन*

Published

on


*

           झाबुआ 29 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़‌क सुरक्षा समिति का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे द्वारा बताया गया कि मोर्थ (MORTH)के मापदण्ड अनुसार वर्ष 2024 में 3 ब्लैक स्पॉट ग्राम बोरवा गट्‌टू घाटी कुशलगढ़ मार्ग, सूर्या पेट्रोलपम्प के सामने मेघनगर, कालोदेवी थाना से छापरी फाटा के बीच (NH-47) चिन्हित किये गये है। जिसमे जनवरी से लेकर सितम्बर तक कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है। इस वर्ष में हुई सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित आँकड़े के माध्यम से हिट एवं रन के प्रकरणों की विवेचना की गयी। सड़क दुर्घटना से सम्बंधित तुलनात्मक अध्ययन और जिले में यातायात सम्बन्धी चालानी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
             कलेक्टर नेहा मीना द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़को का चिन्हांकन कर प्रत्येक सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समिति के सामने प्रस्तुत कर उन पर रम्बल स्ट्रिप लगाए जाने की कार्यवाही विभिन्न चरणों में की जाना सुनिश्चित की जाए। मार्गों के इंटरसेक्शन पर ब्लिंकर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली ना हो अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
             बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Trending