*कलेक्टर ने रन फॉर यूनिटी का हरी झण्डी दिखा कर शुभारंभ किया*
*
झाबुआ 29 अक्टूबर, 2024। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री, लौह पुरूष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व का शासकीय अवकाश होने से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन शासन निर्देशानुसार दिनांक 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय झाबुआ पर प्रातः 10.30 बजे यातायात गार्डन झाबुआ पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री, लौह पुरूष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा यातायात गार्डन में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, जिला पुलिस बल के अधिकारी, कर्मचारी एवं खिलाडियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवायी। शपथ उपरान्त कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा “रन फॉर यूनिटी” को हरी झण्डी दिखाकर प्रांरभ किया। “रन फॉर यूनिटी” यातायात गार्डन से प्रारंभ होकर, राजगढ नाका चौराहा, पुलिस लाईन होते हुए, कलेक्टर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय में “रन फार यूनिटी” के प्रतिभागियों के लिये स्वल्पाहार की व्यवस्था खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई। *कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई* कलेक्टर नेहा मीना द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समस्त अधिकारी कर्मचारी को शपथ दिलाई गई और कहा कि देश के अखंडता को बनाए रखने सरदार वल्लभ भाई पटेल का अमूल्य योगदान रहा है, समस्त अधिकारी और कर्मचारी इसी अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए अपने अपने स्तर पर निरंतर प्रयास करे। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री हरेसिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीपीएल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, खेल अधिकारी श्रीविजय कुमार सलाम एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जिला पुलिस बल के कर्मचारी एवं खिलाडी बच्चे शामिल हुए।