झाबुआ 29 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदक सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन द्वारा बताया गया कि कृषि उपज मंडी झाबुआ तोल कांटा संचालन हेतु निविदा प्रक्रिया अधिनियम के विरुद्ध है निरस्त करने हेतु के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक भुंडिया पिता नान्या डामोर निवासी ग्राम सजेली तहसील मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि काबिज वन भूमि पर पट्टे दिलाये जाने एवं सर्वे करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक पांगला पिता भावला अजनार निवासी ग्राम धामनी चमन तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि उनकी फसल को काटकर ले जाने सम्बन्धी प्रस्तुत शिकायत पर मौका पंचनामा करने व आरोपियों से सख्त व दण्डात्मक कार्यवाही करने व काटकर ले जाई गई फसल को उनके कब्जा से जब्त करने का आदेश देने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक रमेश पिता अमरसिंह गुन्डिया निवासी ग्राम फुलेड़ी तहसील मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि सरपंच पति की मनमानी से चलते नवनी आंगनवाडी भवन स्वीकृत स्थान न बनाने पर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 16 आवेदन आए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।