रतलाम 29 अक्टूबर 2024/ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में जारी विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा मंगलवार को नामावली के प्रारूप प्रकाशन की सीडी तथा नामावली सेट मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारयों को प्रदान किए गए। इस दौरान कलेक्ट्रेट में विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, श्री नितिन लोढ़ा, श्री पीयूष बाफना आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया। दावे तथा आपत्ति दर्ज करने की अवधि आगामी 28 नवंबर तक रहेगी। विशेष कैंप का आयोजन 9, 10, 16 तथा 17 नवंबर को होंगा। दावे तथा आपत्तियों का निराकरण 24 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन आगामी 6 जनवरी को होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया।