रतलाम 29 अक्टूबर 2024/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई तथा संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव पाण्डे ने जनसुनवाई में प्राप्त 17 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के लिए निर्देशित किया है।
जनसुनवाई के दौरान अशोक नगर निवासी असलम ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी जिस मकान में निवासरत है, उसके समीप ही रुई पिंजने का कारखाना संचालित किया जाता है। कारखाने में कार्य के दौरान निकलने वाले रुए के रुएं (धूल) के कारण प्रार्थी को सांस लेने में काफी तकलीफ का सामना करना पडता है और स्वास्थ्य भी खराब रहता है। कारखाने के मालिक से बात की जाती है तो उनके द्वारा विवाद किया जाता है। उक्त कारखाना अन्य स्थान पर संचालित करने के आदेश प्रदान किए जाएं। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम रतलाम शहर को निराकरण के लिए भेजा गया है।
कामर्स कालेज रोड निवासी शमशाद बी. ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया के ससुर को ताहेरपुरा रतलाम में एक स्थायी पट्टा प्रदान किया गया था। उनके स्वर्गवास के बाद मेरे जेठ द्वारा उक्त पट्टा वारिसानों के नाम नामान्तरण करने हेतु प्रस्तुत किया गया है। वारिसानों में मेरे पति इस्माईल का भी नाम सम्मिलित किया जाए। प्रार्थिया के पति मानसिक रुप से अस्वस्थ हैं, ऐसी स्थिति में प्रार्थिया अन्य घरों में काम करके अपने बच्चों का लालन-पालन करती है। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम रतलाम को भेजा गया है