DHAR

जिला स्तरीय समन्वय एंव अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

Published

on


      धार 29 अक्तूबर 2024/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एंव अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर कार्यालय धार के सभाकक्ष में आयोजित की गई।  बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी धार, पीथमपुर, एवं नगर पालिका मनावर के प्रतिनिधि द्वारा संबंधित नगरीय क्षेत्रों में संचालित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना एंव रसोई केन्द्र के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी समस्त उपस्थित सदस्यो को प्रदान की गई। धार नगरीय क्षेत्र में दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना अंतर्गत वर्ष 2020 के द्वारा लायंस क्लक धार को एक वर्ष के लिए कार्यादेश प्रदान किया गया। तदउपरांत द्वितीय चरण 2020 के दिशा निर्देश अन्तर्गत अनुबंध की शर्ते अनुसार दीनदयाल अन्त्योदय रसोई हेतु कार्यरत संस्था का कार्यकाल जिला स्तरीय समन्वय एंव अनुश्रवण समिति द्वारा कार्य संतोषजनक पाये जाने पर एक वर्ष के लिये बढ़ाया गया तथा वर्ष 2022 में निकाय द्वारा जारी निविदा में प्राप्त टेडर के आधार पर समिति की बैठक 19 दिसंबर 2022 में लिये गये निर्णय अनुसार लायंस क्लब अनुसार धार की निविदा स्वीकृत किये जाने से मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका धार द्वारा संबंधित संस्था से अनुबंध किया जाकर संबंधित संस्था को कार्य सम्पादन सौपा गया। उक्त संस्था का अनुबंध 26 दिसंबर 2023 को समाप्त होने तथा संबंधित संस्था द्वारा नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने पर जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक 7 अगस्त 2023 में लिये गये निर्णय अनुसार उक्त संस्था को नगरीय क्षेत्र धार में रसोई केन्द्र संचालन हेतु 27 दिसंबर 2023  से आगामी एक वर्ष के लिए कार्य अवधि में वृद्धि किये जाने/नवीनीकरण की स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गई। संस्था को 26 दिसंबर 2024 से आगामी एक वर्ष के लिए पुनः नवीनीकरण हेतु समिति द्वारा विचार किया गया। म.प्र. शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के आदेश अनुसार संलग्न योजना के द्वितीय चरण 2020 के दिशा निर्देश अन्तर्गत अनुबंध की शर्ते अनुसार प्रथम पक्ष का कार्यकाल गठित जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति द्वारा कार्य संतोषजनक पाये जाने पर एक-एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाएगा। कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए। अनुबंध समयावधि पूर्व भी समाप्त किये जाने का अधिकार द्वितीय पक्ष को होगा। लायंस क्लब धार द्वारा दीनदयाल रसोई केन्द्र का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। संबंधित संस्था के विरूद्ध कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। चूंकि उक्त संस्था का नवीनीकरण एक-एक वर्ष के लिए दो बार किया जा चुका है ऐसी स्थिति में क्या उक्त संस्था का पुनः नवीनीकरण किया जा सकता है अथवा नहीं इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को पत्र भेजकर मार्गदर्शन प्राप्त किया जावे। संबंधित संस्था का अनुबंध समाप्त होने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। नगरीय क्षेत्र पीथमपुर में संस्था के चयन हेतु निकाय द्वारा जो निविदाए आमंत्रित की गई है उनके संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियमानुसार तकनीकी एवं फायनेशियल बिड की जांच कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण कर, आगामी बैठक में प्रस्तुत करे। नगरीय क्षेत्र मनावर में योजना के संचालन हेतु निविदा आमंत्रित की गई किन्तु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका मनावर द्वारा समयावधि में कार्यवाही नहीं की गई। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर, स्पष्टीकरण प्राप्त करने की कार्यवाही करे एवं मनावर में एक मात्र एक ही निविदा प्राप्त हुई है। अतः मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका मनावर पुनः नियमानुसार निविदा विज्ञप्ति जारी कर, टेण्डर आमंत्रित कर, तकनीकी एवं फायनेशियल बिड की जांच कार्यवाही करते हुए अपनी स्पष्ट अनुशंसा के साथ प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Trending