थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) — झील मिल दीपोत्सव की शुरुवात के साथ हि थांदला नगर मे आज संपदा 2 की शुरुवात उपपंजीयक कार्यालय मे हुई । सेवा प्रदाता विकास अशोक अरोड़ा ,श्रीमती हरिता नीरज कोठारी , तबरेज खान ने एक एक दस्तावेज पंजीयन करने हेतु प्रस्तुत किया । जिला पंजीयक मंडलोई सर के मार्गदर्शन में उपपंजीयक श्रीमती रोशनी निनामा ने तीनों डॉक्यूमेंट का पंजीयन सफलतापूर्वक किया। उप पंजीयक रौशनी निनामा ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पदा 2 अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर है जिसकी मदत से पंजीयन करवाना अब आसान हो जाएगा । झाबुआ जिले के थांदला शहर मे सम्पदा 2 के तहत आज हुए पंजीयन से सेवाप्रदाताओं मे हर्ष का माहौल बना हुआ है। पंजीयन के वक्त अन्य सेवा प्रदाता श्री कमलेश जैन , दीपेश शाहजी , उपमा सुरेश बैरागी भी उपस्थित रहे।