अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों का जिला प्रशासन ने किया त्वरित परिपालन , हरिसिंह कलेश को मिलेगी सपनों की उड़ान ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – दूरस्थ आदिवासी अंचल अलीराजपुर जिले के ग्राम आमझिरी विकासखंड कट्ठीवाडा निवासी श्री हरिसिंह कलेश के सपनों को मिलेगी अब उड़ान। अब वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे , यह संभव हुआ है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन की तुरंत कार्रवाई से , दिनांक 28/10/24 को हुई समाधान कार्यक्रम में अलीराजपुर ज़िले के श्री हरिसिंह कलेश की सीएम हेल्प लाइन पर की गई शिकायत को लिया गया था। श्री हरेसिंह कलेश बीए तक शिक्षित हैं , स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए उन्होंने वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में चार पहिया वाहन बोलेरो गाड़ी के लिये आवेदन किया था बैंक ने तत्समय बोलेरो का 9 . 90 लाख का लोन अव्यवहारिक मानकर अस्वीकृत कर दिया था , और जब शिकायत समाधान में आयी तो उसे बैंक ने किराने की दुकान के लिये 3 लाख का लोन स्वीकृत कर दिया था , पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने समाधान में कहा कि,”आवेदक ने बोलेरो गाड़ी के लिये ऋण माँगा है और बैंक को उसे बोलेरो गाड़ी ही स्वीकृत करना चाहिए , मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार कलेक्टर अलीराजपुर ने स्वयं इस पूरे प्रकरण का लगातार गंभीरता से अपडेट लिया और आज 30 अक्टूबर को बैंक और आदिवासी वित्त विकास निगम से प्रकरण स्वीकृति होकर श्री हरिसिह को “भगवान बिरसा मुंडा योजना” में बोलेरो वाहन हेतु ₹ 9.90 लाख का वाहन लोन स्वीकृत करवाया , प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर श्री हरिसिंह को लोन मिल गया है और वो दिवाली में अपनी बोलेरो गाड़ी का ऋण प्राप्त कर अत्यधिक खुश है , श्री हरिसिंह ने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए उनका आभार व्यक्त कर कहा हैं। जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर वे संतुष्ट हैं। अब वे अपने भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत मिले वाहन ऋण से स्वयं के रोजगार के सपने को साकार कर आत्म निर्भर हो सकेंगे ।

Trending