आज दिनांक २/११/२४ शनिवार को श्री राधाकृष्ण सरकार राजवाड़ा चौक झाबुआ बैरागी परिवार के सानिध्य मे अन्नकूट महोत्सव मनाया गया जिसके तहत प्रातः 10.30बजे तुलसी सेवा समिति की महिलाओ ने मिलकर गोवर्धन पूजा व सात बार गिरीराज भजनों के साथ प्ररिकमा की गई जिसमें श्रीमती देविका बैरागी, श्रीमती कृष्णा तिवारी, श्रीमती कृष्णा सोनी, श्रीमती निशा बैरागी, श्रीमती कविता बैरागी, श्रीमती अंजू, स्वीटी,राजकुमारी सोनी, श्रीमती दिपा सोनी सुश्री मनीषा जोशी, सुश्री पंखुरी, सुश्री मेधावी बैरागी अन्य महिला सदस्यो नै सहभागिता कर आनंदित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया शाम 4:30 बजे श्री राधाकृष्ण सरकार के मंहत अजय मनीष बैरागी द्वारा अन्नकूट प्रसादी की महाआरती उतारी गई मंदिर के मंहत मनीष बैरागी ने पत्रकारों को बताया अन्नकूट महोत्सव में लगभग दो किन्टल पंचरत्न (पालक,मैथी,बेगन,मुली व कदु)सांग प्रसाद हरिओम केट्स झाबुआ के मालिक मदन महाराज और उनके 10 साथियों की मदद से तैयार कर भगवान को भोग लगाया साथ में 56भोग सामग्री झांकी का भी दर्शन करवाया इसके पश्चात पंचरत्न सांग भांजी का वितरण प्रारंभ किया जो देर शाम तक चलता रहा बैरागी परिवार द्वारा अन्नकूट महोत्सव में झाबुआ नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे