पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री जगदीश डावर, द्वारा पूरे जिले में संवेदनशील इलाकों में नए CCTV कैमरे लगाने के लिए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना और महिलाओं, बच्चों तथा आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
पानसेमल में थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन के नेतृत्व में 20 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लागत लगभग 1,20,000 रुपये है। ये कैमरे नगर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए हैं और 24 घंटे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।
व्यापारी संघों और नगर परिषद के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ है। स्थानीय व्यापारियों ने इस पहल की सराहना की है और कहा है कि इससे अपराधों पर अंकुश लगेगा। बड़वानी पुलिस सहयोग करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी